Breaking News
Home / breaking / रेल कर्मचारियों का 72 घण्टे का क्रमिक अनशन पूर्ण, कई संगठनों का समर्थन

रेल कर्मचारियों का 72 घण्टे का क्रमिक अनशन पूर्ण, कई संगठनों का समर्थन

न्यूज नजर डॉट कॉम

अजमेर। AIRF के आव्हान पर NWREU अजमेर मण्डल द्वारा NPS, वेतन सुधार, निजीकरण के विरोध में
8 मई से शुरू किया गया 3 दिन का राष्ट्रव्यापी क्रमिक अनशन आज सुबह सफलतापूर्ण पूर्ण हुआ।

अजमेर मण्डल में अजमेर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, उदयपुर, मावली, भीलवाड़ा, नसीराबाद में 600 से अधिक रेल कर्मचारियों ने अवकाश लेकर क्रमिक अनशन में भाग लिया। साथ ही 1500 से अधिक रेल कर्मचारियों ने अनशन स्थल पर समर्थन में धरना दिया।

मण्डल अध्यक्ष मोहन चेलानी ने बताया कि सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी, LIC एम्पलाइज एसोसिएशन, राज्य कर्मचारी महासंघ, HMT, लघु उद्योग के संगठनों ने भी समर्थन देकर प्रोत्साहित किया।

 

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …