Breaking News
Home / breaking / राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

अजमेर। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए कक्षा 6 व 9 में दाखिले के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है।

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेन्ट कर्नल अमित डागर ने बताया कि कक्षा 6 के लिए एक जुलाई 2019 को 10 से 11 वर्ष के बीच के आयु के बालक तथा कक्षा 9 के लिए 13 से 14 की आयु के हो। कक्षा नवम् में प्रवेश के समय आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। वर्तमान में 8वीं में अध्ययरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन पत्र राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल कार्यालय से सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 600 तथा एससीएसटी के लिए 300 रूपए में प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्र लेते समय प्राप्तकर्ता के पहचान पत्र की फोटो प्रति देनी होगी।

प्रिंसीपल, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अजमेर के नाम देय डिमांड ड्राफ्ट से भी आवेदन पत्र मंगवाए जा सकते है। भरे हुए आवेदन पत्र 15 नवम्बर तक जमा करवाने होंगे।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …