News NAZAR Hindi News

विजयवर्गीय समाज के रामचरण जयंती समारोह में गूंजे भजन-गीत

नामदेव न्यूज डॉट कॉम

अजमेर । रामस्नेही संप्रदाय के आद्याचार्य स्वामी श्री रामचरणजी महाराज की 297 वीं जयंती अजयमेरु प्रदेश विजयवर्गीय महिला मंडल के तत्वावधान में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ।

अजयमेरु प्रदेश मंडल सचिव शारदा विजयवर्गीय ने बताया कि विजयवर्गीय समाज के आराध्य देव श्री रामचरणजी महाराज की जयंती शुक्रवार को बापूनगर स्थित विजयवर्गीय धर्मशाला में धार्मिक आयोजन सहित धूमधाम एवम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

प्रदेश सांस्कृतिक सचिव अमिता अशोक वोरा के अनुसार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष आभा गांधी ने रामचरण जी महाराज की तस्वीर पर माला चढ़ा कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

इस अवसर पर श्रीमती गांधी ने कहा कि राम नाम का जाप चमत्कारिक है, जो भी जपता है सुखद अनुभूति मिलती है। वैसे भी सबसे सरल और श्रेष्ठ भक्ति मार्ग भगवान के नाम का सुमरिन मन गया है।

कार्यक्रम संयोजक पुष्पा विजय ने बताया कि इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा भजन, कीर्तन, रामधुनी एवम अन्य धार्मिक आयोजन हुए। महिलाओं ने भजनों की प्रस्तुति दी। कीर्तन किया गया । महिलाओं ने भजनों पर झूमते हुए कार्यक्रम का आंनद लिया ।

राजगढ़ मध्यप्रदेश से पधारी रश्मि विजय ने गुरु महिमा की व्याख्या करते हुए गुरु का महत्व बताया। तत् पस्चात प्रसाद वितरित किया गया । अंत में संध्या विजयवर्गीय ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर कृष्णा विजय, राजेश्वरी बीजावत, रासबिहारी अग्रवाल, अशोक मित्तल, सतीश विजय, भुवनेश्वर प्रसाद माथुर,राजेंद्र गांधी , हीरा लाल बीजावत सहित अन्य मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें

विजयवर्गीय महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव

http://www.newsnazar.com/rajasthan/विजयवर्गीय-महिला-मंडल-ने