News NAZAR Hindi News

रंगों में झलकी वोट की अहमियत

निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न


अजमेर । लायंस क्लब अजमेर उमंग द्वारा सातवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न आयोजन के तहत आज वैशाली नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में ड्राइंग प्रतियोगिता, निबंध लेखन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

क्लब अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने, लोकतंत्र में मतदाताओं की भागीदारी , मतदान का अधिकार एवम सशक्तिकरण, मतदाता पहचान कार्ड बनवाने, युवाओं में मतदान के प्रति जागरुकता लाने हेतु उक्त प्रतियोगिता की जा रही है । कार्यक्रम संयोजक ज्योत्सना मित्तल के अनुसार स्कूल के कक्षा 11 एवम 12 के छात्रों ने भाग लिया। इसमें प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कृत किया जायेगा ।

क्लब सचिव इन्दु टांक ने बताया कि इस अवसर पर 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्रों को 25 जनवरी को अपने निकटतम मतदान बूथ पर जाकर मतदाता सूची में नाम लिखाने की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर लायन राजेंद्र गांधी, महेंद्र जैन मित्तल, जीतेन्द्र सिंह शेखावत,नीतू कांकाणी, भगवान सिंह सहित शाला स्टाफ मौजूद थे । अंत में प्रधानाचार्य महावीर सिंह राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

रंगोली, बालिका सम्मान व दीपदान आज

मंगलवार को सूचना केंद्र में रंगोली बनाई जाएगी । राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नया बाजार स्थित द्रोपदी देवी गर्ल्स स्कूल में प्रतिभावान बालिकाओं का सम्मान किया जायेगा । राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर वैशाली नगर स्थित अरबन हाट बाजार में चल रहे खादी मेले में रात्रि को दीपदान के आयोजन किया जायेगा।