नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर । लॉयनेस क्लब अजमेर, फेब एवं वैदिक शाइन तथा राधे फैशन ज्वैलर्स के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं को स्वयं का रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण एवं सेमिनार का एक दिवसीय आयोजन बापूनगर स्थित विजयवर्गीय भवन में किया गया ।
क्लब अध्यक्ष नयना सिंह ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न रोजगार ब्यूटी पार्लर, ज्वेलरी मेकिंग, वास्तुशास्त्र, ज्योतिष के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया गया।
कार्यक्रम संयोजक पुष्पलता माहेश्वरी के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लॉयनेस क्लब 323 ई 2 की संभागीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने इस अवसर पर कहा कि शिविर में प्रशिक्षित महिलाएं अपना स्वरोजगार अपना कर अतिरिक्त आय अर्जित कर अपना जीवन स्तर सुधार सकती हैं। ये छोटे छोटे रोजगार घर से भी कर सकते हैं ताकि कम पूंजी एवं अपनी जगह से कार्य प्रारंभ कर सकें।
कार्यक्रम के सहसंयोजक पुष्पलता ने बताया कि नारी शक्ति उत्थान कार्यक्रम के तहत महिलाओ को स्वयं के घर एवम आसपास के क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए विभिन्न विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण दिए गए । सभी 180 प्रशिक्षित महिलाओं को संभागीय अध्यक्ष आभा गांधी, क्लब अध्यक्ष नयना सिंह व अतिथियों ने प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रथम 50 चयनित महिलाओं को हाथो- हाथ रोजगार उपलब्ध कराया गया ।
डॉ. कमलेश ईनाणी ने ज्योतिष एवम वास्तुशास्त्र के टिप्स दिए । सौंदर्य विशेषज्ञ सपना लाला व सरिता मेम ने ब्यूटी पार्लर एवम ज्वेलरी मेकिंग का प्रशिक्षण दिया। लॉयनेस क्लब की पूर्व मल्टिपल अध्यक्ष ललिता दवे, सीमा शर्मा, सुशीला राठौड़, प्रमिला सिंह, धीरज सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।