नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। धर्म विशेष बहुल इलाकों के सरकारी-निजी में बच्चों को नपुंसक बनाने वाला टीका लगाने की अफवाह ने इन दिनों प्रशासन की नाक में दम कर रखा है। आलम यह है कि लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने के नाम से घबरा रहे हैं।
पिछले दिनों ब्यावर सहित मगरा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ी। इसमें बताया गया कि सरकार ने धर्म विशेष की आबादी रोकने के लिए उनके बच्चों को नामर्द बनाने का षडयंत्र रचा है। इस षडयंत्र के तहत स्कूलों में बच्चों को खास तरह का टीका लगाया जा रहा है।
सोमवार को इस अफवाह ने ब्यावर, मसूदा सहित पूरे मगरा क्षेत्र में हड़कम्प मचा दिया। लोग स्कूलों की तरफ दौड़ पड़े और अपने बच्चों को छुट्टी कराकर घर ले आए।
शिक्षकों ने अभिभावकों को समझाया कि स्कूलों में किसी तरह का कोई टीका नहीं लगाया जा रहा है लेकिन अभिभावक नहीं माने। वे टीचर्स को खरी-खोटी सुनाते हुए उन्हें भी इस साजिश का हिस्सा बताते हुए झगड़ने पर आमादा हो गए।
जब प्रशासन तक यह बात पहुंची तो हड़कम्प मच गया। प्रशासन ने जागरूक लोगों की टीमें बनाकर ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास शुरू किए।
शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग ने भी सफाई दी कि स्कूलों में ऐसा कोई टीका नहीं लगाया जा रहा है। शरारती तत्त्व जान-बूझकर इस अफवाह के माध्यम से माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।
यूपी चुनाव का फंडा!
जानकारों का मानना है कि यह अफवाह यूपी चुनाव से जुड़ा फंडा हो सकती है। वहां भाजपा को मुस्लिम विरोधी पार्टी के रूप में प्रचारित कर चुनावी लाभ उठाने को कोशिशें चल रही है।
हो सकता है किसी खुराफाती ने धर्म विशेष के बच्चों को नपुंसक बनाने का टीका लगाने सम्बन्धी अफवाह उड़ा दी ताकि कोई बीजेपी को वोट न दे।
बहरहाल इस झूठी अफवाह ने अजमेर जिले में सनसनी फैला रखी है। प्रशासन ने लोगों से इस अफवाह को इग्नोर कर बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की है।