अजमेर। पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी है। राजस्थान में गत 10 सितम्बर को राज्य सरकार की तरफ से वेट में 4 फीसदी कमी कर जो राहत दी गई थी, वह ‘शून्य’ हो चुकी है। यानी 10 सितम्बर के बाद से 22 दिन में पेट्रोल पर 3 रुपए बढ़ चुके हैं। अब पेट्रोल 84 रुपए के पार पहुंच चुका है।
बुधवार को भाव स्थिर रहे लेकिन आज गुरुवार 4 अक्टूबर को पेट्रोल के दाम 13 पैसे और बढ़ गए हैं। जबकि डीजल भी 19 पैसे महंगा हो गया है।
आगरा गेट स्थित स्वास्तिक पेट्रोल पम्प के संचालक राजेश अम्बानी ने बताया कि यह रेट एचपीसीएल अजमेर शहरी क्षेत्र के हैं।
आज के रेट
Dt:04-OCT-18
PETROL. 84.18
DIESEL. 77.54
POWER. 87.01
TURBO. 80.75
बीते कल के रेट
03.10.2018
PETROL. 84.05
DISSEL. 77.35
POWER 86.88
TURBO 80.56