अजमेर। पुष्कर के जोगणिया धाम में स्थापित चन्द्रेश्वर महादेव मन्दिर में दो दिवसीय महाशिवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
धाम के संस्थापक एवं ज्योतिषाचार्य भंवरलाल ने बताया कि 13 व 14 फरवरी दोनों ही दिन शिवरात्रि कार्यक्रम मनाया जाएगा।
13 फरवरी को दुग्धाभिषेक व भजन कीर्तन का आयोजन होगा। 14 फरवरी को शिवाभिषेक, भजन कीर्तन व सुन्दर कांड पाठ होगा। पंडित प्रकाश शर्मा आगरा गेट अजमेर के आचार्यत्व में रुद्राभिषेक तथा गायक कलाकार अरुण शर्मा भजन कीर्तन कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी रात्रि में 10 बजकर 34 मिनट पर शुरू होगी तथा दूसरे दिन 14 फरवरी को रात्रि 12 बजकर 46 मिनट तक रहेगी। 13 फरवरी को मंगल प्रदोष रहेगा लेकिन रात्रि में 10 बजकर 34 मिनट पर शिवरात्रि आएगी तथा दूसरे दिन रात के 12.46 बजे तक रहेगी।