अजमेर। ‘हाथी घोड़ा पालकी, जै कन्हैयालाल की’ और ‘नंद के आनंद भयो जै कन्हैयालाल की’ जयघोष के बीच 5 सितम्बर को उतार घसेटी स्थित श्री लक्ष्मीकांत भगवान मंदिर में धूमधाम से जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।
नामदेव छीपा (गहलोत) समाज सेवा समिति की ओर से आयोजित इस उत्सव में समाजबंधुओं ने पूरी श्रद्धा और उत्साह से भाग लिया।
इस मौके पर मंदिर में विराजमान राधा-कृष्ण, संत नामदेव व शिव परिवार प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया।
साथ ही नंदलला की विशेष झांकी सजाई गई। भजन-गीतों की स्वरलहरियों के बीच श्रद्धालुओं ने प्रतिमाओं के दर्शन किए। रात्रि 12 बजे विशेष जन्म आरती के लिए काफी संख्या में समाजबंधु शामिल हुए। जैसे ही कृष्णलला ने जन्म लिया, मंदिर में घंटे-घडिय़ाल बजाए गए।
जन्म आरती के बाद श्रद्धालुओं को दही मिश्री-पंजरी का प्रसाद वितरित किया गया। दिनभर उपवास करने वाले श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करने के बाद उपवास खोला।
इस मंदिर में हर साल यह आयोजन होता है। इस बार भी यहां जन्माष्टमी उत्सव यादगार रहा।