न्यूज नजर : सभी शहरों में आबादी इतनी बढ़ती जा रही है की लोगों के रहने के लिए जगह कम पड़ने लगी है। मगर आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बताने जा रहे है, जहाँ जाकर आप अपनी ज़िंदगी शांति और सुकून के साथ बिता सकते है। कनाडा में मौजूद इस शहर का नाम टिल्ट कोव है।
यहां पोस्ट ऑफिस से लेकर म्यूजियम तक सभी चीजे मौजूद है पर फिर भी यहाँ सिर्फ 4 लोग ही रहते हैं। ये चारों लोग भी इस शहर में इसलिए रहते है ताकि ये इस शहर की देख-रेख कर सके।
लोगों का कहना है की एक समय में इस शहर में लोगों की भीड़ लगी रहती थी। मगर जब 1967 में यहां पर बनी माइंस इंडस्ट्री बंद हुई तो यहाँ के ज़्यादातर लोग बेरोजगार हो गए और रोजगार की तलाश में इस शहर को छोड़कर दूसरे शहरों में चले गए।