ये दुनिया का एक ऐसा घर है, जो 100 साल से अकेला ही पड़ा हुआ है. बताया जाता है कि कभी ये एक बिजनेसमैन का सेफहाउस हुआ करता था लेकिन सालों से यहां पर कोई भी नहीं रहता है. ये छोटा सा घर आइसलैंड के दक्षिण में मौजूद आइलैंड में है और इसके आस-पास की जगह काफी खूबसूरत भी है. यहां सुंदर समंदर, हरी घास और कुछ जानवरों के अलावा कोई और मौजूद नहीं है.
कभी गुलज़ार हुआ करती थी ये जगह
जिस जगह पर ये घर मौजूद है, उसका नाम Elliðaey है. 18वीं से 19वीं सदी के बीच इस जगह पर बहुत से लोग रहत थे. परिवारों के साथ आराम से लोगों का जीवन चलता था. साल 1930 के दौरान यहां से लोगों का पलायन शुरू हो गया. वे अच्छी और बेहतर ज़िंदगी की तलाश में दूसरी ओर जाने लगे. धीरे-धीरे यहां से सारे लोग चले गए और आइलैंड पर कुछ भी नहीं बचा, सिवाय इस एक घर के, जो अब भी मौजूद है. चूंकि इस जगह पर कोई बसने के लिए कभी नहीं आया, ऐसे में घर अच्छी हालत में होने के बाद भी कभी आबाद नहीं हो सका.
मालिक को तरस रहा है घर
इस घर के बारे में कहा जाता है कि एक ज़माने में इस घर को एक अरबपति ने बनवाया था. कुछ लोगों का मानना है कि यहां कोई धार्मिक व्यक्ति रहा करता था, वहीं एक और थ्योरी ये है कि इस जगह को आइसलैंड की सरकार ने मशहूर सिंगर Bjork को गिफ्ट किया था. हालांकि टुअर कंपनियां पहाड़ी पर लोगों को ट्रिप कराती हैं क्योंकि यहां का माहौल काफी अच्छा है. इस घर के अंदर खाना बनाने का सामान, फर्नीचर, आग जलाने की जगह और सारी मॉडर्न फिटिंग मौजूद है. हैरत की बात ये है कि फिर भी यहां कोई स्थायी रूप से रहने के लिए नहीं आता.