Breaking News
Home / breaking / हवाई जहाज में गूंजी किलकारी, अब पूरी जिंदगी मुफ्त सफर कर सकेगा

हवाई जहाज में गूंजी किलकारी, अब पूरी जिंदगी मुफ्त सफर कर सकेगा

 

 

नई दिल्ली। 35000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक एक प्लेन में जब पहली बार किलकारी गूंजी तो सभी यात्रियों तालियां बजाकर नए मेहमान का स्वागत किया। एयरलाइन ने भी उस मेहमान को जीवनभर मुफ्त हवाई सफर का तोहफा दिया है।


यह सुखद वाकया जेट एयरवेज की फ्लाइट नम्बर 9W569 में घटा। शनिवार देर रात सऊदी अरब से भारत आ रही एक प्रसूता ने प्लेन में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

उड़ान के दौरान ही गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने लगी। इस पर चालक दल ने आपातकाल की घोषणा करते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल को मुंबई में उतरने की मंजूरी ले ली। प्लेन को वापस मुंबई की ओर मोड़ लिया।

इसी बीच जब प्लेन अरब सागर के ऊपर उड़ रहा था तो तेजी से लेबर पेन होने लगा। आखिरकार प्लेन में मौजूद केरल की एक नर्स ने परिचारिकाओं की मदद से डिलीवरी कराई।

इसकेे बाद विमान को मुंबई में उतारकर जच्चा-बच्चा को अस्पताल ले जाया गया। दोनों स्वस्थ बताये जा रहे हैं। उन्हें मुंबई में उतारकर प्लेन अपने गंतव्य कोच्चि के लिए रवाना हो गया।
जेट एयरवेज ने अपने प्लेन में पहले प्रसव पर खुशी जताते हुए बच्चे को जिंदगीभर मुफ्त हवाई यात्रा करने को घोषणा की है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …