फरीदाबाद की पर्वतीया कॉलोनी में रहने वाली पॉलीटेक्नीक की स्टूडेंट ने आगरा में कॉस्मेटिक शॉप चलाने वाली युवती से समलैंगिक शादी कर ली। पॉलीटेक्नीक स्टूडेंट कुछ दिन पहले अपने परिवार को बताए बिना आगरा पहुंची महिला दोस्त से शादी रचा दी। शादी के बाद दोनों फरीदाबाद पहुंची और एसडीएम को अपनी शादी का प्रमाण सौंप दिया। समलैंगिक शादी करने वाली दोनों लड़कियां आपस में रिश्तेदार बतायी जाती हैंं। एसडीएम ने मामला पुलिस के पास भेज दिया। जब पॉलीटेक्नीक की स्टूडेंट के घर वाले पुलिस के पास गए तो पुलिस वालों ने कहा कि हमारे यहां समलैंगिक शादी का कानूनी प्रावधान तो नहीं है मगर दोनों बालिग इसलिए उन्हें साथ रहने से नहीं रोका जा सकता। इससे पहले पॉलीटेक्नीक की स्टूडेंट एक दिन अचानक घर से गायब हो गयी थी। उसके पिता ने फरीदाबाद में कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवायी थी। जब उसके पिता को चली कि उसकी बेटी ने समलैंगिक शादी कर ली है को वो गश खाकर गिर पड़ा। पुलिस की मदद से दोनों को मनोचिकित्सक के पास भी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने पॉलीटेक्नीक की स्टूडेंट को सामान्य स्थिति में लाने की संभावना जतायी लेकिन आगरा वाली लड़की के बारे में उन्होने भी हाथ खड़े कर दिए।