News NAZAR Hindi News

लहर आई, जम गई कार

न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में तापमान बेहद नीचे पहुंच गया। एरी झील से लहरें उठीं, तो उन्होंने नजदीक खड़ी एक कार को जकड़ लिया। लहर में जैसे ही पानी उठा और कार के ऊपर चढ़ा, बेहद कम तापमान होने की वजह से जम गया। डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इलाके में 47 मील (करीब 75 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली थी। जिससे झील में पानी की भयानक रूप से बर्फीली लहरें उठीं जो पास ही में पार्क की गई कार पर जम गईं। लेकिन इस बर्फीले मौसम के बाद भी सड़कें खुली रहीं। वैदरडॉटकॉम के मुताबिक, सोमवार दोपहर तक दक्षिण पश्चिम न्यूयॉर्क में झील की वजह से तकरीबन 20 इंच तक की बर्फ जमी। इसी बीच, लोविले में ऑन्टैरियो झील के पूर्व में 21 इंच तक की बर्फ गिरने की रिपोर्ट मिली।