News NAZAR Hindi News

मौजे में खुल रही चीन के अत्याचार की पोल!


इंग्लैंड। चीन में बने मौजे वहां कर्मचारियों के साथ हो रहे ‘अत्याचार’ की दास्तां कह रहे हैं। बड़ी अजीब खबर है कि वहां बने सॉक्स में ‘टॉर्चर टेल्स’ की पर्चियां निकल रही हैं। इससे मौजे बनाने वाली कम्पनी प्राईमार्क के सामने अजीब सी समस्या आ खड़ी हुई है। ये कंपनी क्वालिटी होजरी प्रॉडक्ट के लिए मशहूर है।

‘मिररडॉटकॉम’ में छपी खबर के मुताबिक शकील अकबर नाम के एक युवक ने ‘प्राईमार्क’ कंपनी के शो रूम से सॉक्स खरीदे। इन सॉक्स में चीनी भाषा में लिखा एक गुमनाम पर्चा निकला। इस पर्चे में लिखा है कि चीन में कर्मचारियों के साथ अमानवीय व्यवहार होता है। चीन की सरकार अपने कुकर्मों को दुनिया के सामने नहीं आने दे रही है।

 

पर्चें रखने वालों ने अपने जोखिम का जिक्र करते हुए बाहरी दुनिया से मदद की गुहार भी लगाई है। इस बारे में ‘प्राईमार्क’ के प्रवक्ता ने कहा है कि कंपनी की लोकप्रियता से जलने वाले कुछ लोग ऐसे पर्चे कंपनी के प्रॉडक्ट्स में डाल रहे हैं। ‘प्राईमार्क’ ने अपने कर्मचारियों पर पूरा विश्वास जताया है। उसने इस मामले की विस्तृत जांच कराने का आश्वासन भी दिया है।