नई दिल्ली। दिल्ली के चिड़ियाघर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बिहार का एक युवक शेर के बाड़े में कूद गया। वह बब्बर शेर के सामने जाकर बैठ गया। हैरानी की बात यह रही कि शेर उसके करीब भी आया लेकिन हमला नहीं किया। बाद चिड़ियाघर प्रशासन की टीमों ने बाड़े में कूदकर युवक को रेस्क्यू किया।
देखें वीडियो
हुआ यूं कि गुरुवार दोपहर बिहार से घूमने आए एक युवक बांस की बाड़ाबंदी लांघकर नीचे बाड़े में कूद गया और शेर के सामने जाकर बैठ गया। इसका पता लगते ही अन्य पर्यटकों और जू प्रशासन में हड़कम्प मच गया। कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।
युवक काफी देर तक शेर के पास बैठा रहा। इस बीच शेर आराम से चलता हुआ उसके पास आया। उसने युवक को सूंघा भी लेकिन हमला नहीं किया। इसके बाद आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी बाड़े में कूदे और युवक को निकालकर लाए।
युवक मानसिक रोगी
घटना के बाद युवक को पुलिस थाने ले गई. जहां उससे पूछताछ की गई। युवक ने अपना नाम रेहान खान (28) बताया और पूर्वी चंपारण का निवासी बताया। फिलहाल कई दिनों से दिल्ली के सीलमपुर में रह रहा है। पुलिस ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है।