Breaking News
Home / breaking / दुनिया के सबसे बड़े टॉयलट पॉट मॉडल का अनावरण, 20 फुट लंबा 10 फुट चौड़ा है

दुनिया के सबसे बड़े टॉयलट पॉट मॉडल का अनावरण, 20 फुट लंबा 10 फुट चौड़ा है

गुरुग्राम। सुलभ इंटरनेशनल ने रविवार को विश्व शौचालय दिवस पर दुनिया के सबसे बड़े शौचालय पाट मॉडल को हरियाणा के मरोरा गांव में लांच किया। मरोरा की प्रसिद्धि ‘ट्रंप गांव’ के तौर पर है।

गैर सरकारी संगठन की विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय शैली का यह बड़ा पात्र लोहे, फाइबर, लकड़ी व प्लास्टर ऑफ पेरिस का बना हुआ है। इसकी लंबाई 20 फुट व चौड़ाई 10 फुट है।

इसका अनावरण अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को समर्पित गांव में लोगों को शौचालय इस्तेमाल के प्रति जागरू करने के लिए किया गया है।

स्वच्छता के जानकार व सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक ने गांव के निवासियों को 95 नए घरेलू शौचालय समर्पित किए।

पाठक ने कहा कि इस बड़े पात्र की प्रतिकृति को दिल्ली के सुलभ टॉयलेट म्यूजियम में स्थानांतरित किया जाएगा।

अमरीका की सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य पुनीत अहलूवालिया ने कहा कि इस तरह की पहल से जनता को सफाई की तरफ बड़े स्तर पर प्रेरित करने में मदद मिलेगी।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …