Breaking News
Home / breaking / टैक्स बचाने के लिए दो पुरुषों ने आपस में रचा ली शादी

टैक्स बचाने के लिए दो पुरुषों ने आपस में रचा ली शादी


डबलिन। टैक्स बचाने के लिए लोग क्या-क्या जतन नहीं करते। लेकिन आयरलैंड के डबलिन में टैक्स बचाने को कोशिश का अनोखा मामला नजर आया है। यहां टैक्स बेनिफिट लेने के लिए 2 पुरुष दोस्तों ने आपस में ही शादी रचा ली।

मैट मर्फी व माइकल ओसुल्लीवन प्रगाढ़ दोस्त हैं। माइकल को जब मर्फी के घर पर लगाए गए टैक्स का पता चला तो उन्होंने आपस में शादी करने का निर्णय लिया। मर्फी के पैतृक धन पर 50,000 पाउंड का टैक्स बन रहा था। यह बचाने के लिए दोस्तों ने शादी का कदम उठाया।

गौरतलब है कि आयरलैंड में मई, 2015 में एक जनमत संग्रह के बाद समलिंगी विवाह को वैध कर दिया गया है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …