फूल तो मोहब्बत की निशानी और जिंदगी के दस्तखत होते हैं, भला उनमें और मौत के बीच ताल्लुक क्या?
मगर सभी जगह फूल की अहमियत एकसी नहीं होती। अब रूस को ही लीजिए, सब देशों की तरह रूस में भी प्रेमी-प्रेमिका अपने प्यार का इजहार करने या एक दूसरे को मनाने के लिए फूलों का बुके देते हैं लेकिन गिनकर।
जी हां, बुके देने से पहले वे फूलों को अच्छी तरह जरूर गिनते हैं, क्योंकि अगर फूलों की संख्या ईवन हुई तो जूते पड़ने पक्का है । ऐसा क्यों? यह भी जान लीजिए।
दरअसल वहां ईवन नम्बर के फूलों को मौत का सिग्नल माना जाता है। ऑड नम्बर फूल देने से बात आगे बढ़ती है जबकि ईवन नम्बर फूल देने से दोस्ती पर फुल स्टॉप लग जाता है । वाकई है न अजब अन्धविश्वास।