कोलंबिया। आप जब भी दर्जी के यहां जाते होंगे तो आपको वहां पर काफी कतरन देखने को मिलती होंगी। आपको लगता होगा कि ये बेकार हैं लेकिन एक महिला ने इन्हीं कतरनों के दम करोडों की मालकिन बनकर दिखाया। इस महिला ने भी इस बात को साबित कर दिया कि अगर आपके पास कुछ कर दिखाने का जज्बा है तो सफलता प्राप्त करने से आपको कोई नहीं रोक सकता। हम बात कर रहे हैं कोलंबिया में रहने वाली कातालीना अल्वारेज की।
एक दिन कातालीना ने जब अपने पापा की फैक्टरी में रंगीन व चमकीले कतरनों को देखा तो उसे लगा कि इन बेकार समझी जाने वाली कतरनों का इस्तेमाल भी काफी अच्छे तरीके से किया जा सकता है।
जिसके बाद कातालीना ने कतरनों को इकटठा करना शुरू कर दिया और फिर उन्होंने उस कतरनों की मदद से एक खूबसूरत बिकनी बनाई। हालांकि कातालीना को कभी भी डिजाइनिंग का कोई अनुभव नहीं रहा।
इसके बाद वह इसी तरह से अलग-अलग तरह की बिकनी बनाती गई और उसे बेचने में लग गई। देखते ही देखते उसके द्वारा बनाई गई बिकनी की डिमांड इतनी अधिक बढ गई कि कातालीना को एक फैक्टी खोलनी पडी। आज उसकी मेहनत का ही नतीजा है कि अब उसका कारोबार करोडों में पहुंच गया है।