News NAZAR Hindi News

ऑफिस पहुंचने में रोज हो जाता था लेट… आखिर यह अपनाया आइडिया

दुनियाभर में कई लोग वक्त पर ऑफिस पहुंचने के लिए बस, कार या बाइक पर सफर करते हैं। कुछ लोग ना चाहते हुए भी लेट हो जाते हैं तो बॉस की फटकार सुननी पड़ती है। कई बार तो नौकरी पर भी बन आती है। ऑफिस पहुंचने में देरी की अहम वजह है ट्रैफिक।

 

लेकिन एक शख्स ऐसा भी जिसने ट्रैफिक से बचने के लिए ऑफिस बस, कार और बाइक से जाना बंद कर दिया। अब आपको लग रहा होगा कि वह पैदल जाता है। तो आपको बता दें की वह पैदल भी नहीं जाता है।

जी हम बात कर रहे हैं जर्मनी के रहने वाले बेंजमिन डेविड की। जो अपने ऑफिस Isar नदी में 2 किलोमीटर तैर कर जाते हैं। वह अपना सभी सामान वाटरप्रूफ़ बैग में भरकर ले जाते हैं। यह रोज यह मशक्कत इसलिए करते हैं, ताकि उन्हें ट्रेफिक में ना फंसना पड़े।