टोकियो। आजकल बड़े स्कूल बेतहाशा फीस के कारण चर्चा में रहते हैं। लेकिन आज हम स्कूल की नहीं बल्कि स्कूल की यूनिफार्म के बारे में बात कर रहे हैं जो ड्रेस की कीमत को लेकर चर्चा में बना हुआ है।
जापान की राजधानी टोक्यो की Ginza शहर में ताईमेई एलिमेंट्री(Taimei Elementary) नाम का स्कूल है जहाँ पर बच्चों के स्कूल यूनिफार्म की कीमत है 80,000 येन यानि करीब 49 हजार रुपए। स्कूल ने यूनिफार्म का ब्रांड बदल कर अरमानी ब्रांड कर दिया है जिसकी कीमत इतनी है कि बच्चों के माता पिता परेशान हो रहे हैं।
जापान में स्कूल शिक्षा को काफी महत्व दिया जाता है और उसी को देखते हुए स्कूल प्रशाशन ने ड्रेस को स्टाइलिश बनाने के लिए ये फैसला लिया है। इस पर सभी पेरेंट्स ने विरोध किया और उन्होंने इस यूनिफार्म को खरीदने से मना कर दिया है। लेकिन दूसरी ओर जापान के मशहूर शिक्षाविद नाओकी ओगी का मानना है कि स्कूल ड्रेस उनके लिए है जो उसे गर्व के साथ पहनना चाहते हैं ना कि गरीब बच्चों के लिए।