मुम्बई। श्रीलंका में एक दुल्हन को खास साड़ी पहनना भारी पड़ता नजर आ रहा है। उसने दो मील लंबी साड़ी पहनकर दुनियाभर का ध्यान तो अपनी तरफ खींच लिया लेकिन अब उसे जेल जाने के लिए तैयार रहना होगा।
जी नहीं, उसने दो मील लंबी साड़ी पहनी, यह गुनाह नहीं है, बल्कि उसने साड़ी उठाने के स्कूली बच्चों की मदद ली, यह अपराध किया है।
दरअसल, दुल्हन ने अपनी साड़ी पकडऩे के लिए स्कूलों से 250 बच्चे मंगवाए थे। श्रीलंका के द नेशनल चाइल्ड प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने इसे अपराध माना है।
अथॉरिटी का मानना है कि स्कूल की पढ़ाई के दौरान इस तरह बच्चों को अपने पर्सनल फंक्शन में ले जाना कानून के खिलाफ है।
इसके लिए उन्हे 10 साल तक की जेल की सजा भी हो सकती है। यह बच्चे श्रीलंका के दो स्कूलों से मंगवाए गए थे। एनसीपीए के चेयरमैन मरिनी दी लिवेरा ने कहा कि इस मामले में दोषियों को जल्द ही सजा सुनाई जाएगी ताकि इसका ट्रेंड ना बन जाए। उन्होंने ये भी कहा कि बच्चों को पढऩे से रोकने वाले क्रिमिनल्स हैं। उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए।
बहरहाल दो मील लंबी साड़ी पहने इस दुल्हन की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।