Breaking News
Home / breaking / इनके बैज पर लिखा है ‘ख्वाजा का कुत्ता’, मुफ्त लंगर चला रहे

इनके बैज पर लिखा है ‘ख्वाजा का कुत्ता’, मुफ्त लंगर चला रहे

अजमेर। खुद को गरीब नवाज का कुत्ता बताकर जायरीन को प्रेम से लंगर खिला रहे अकीदतमंद सबके आकर्षण का बिंदु बने हुए हैं। गरीब नवाज के उर्स में यूं तो कई अकीदतमंद ने मुफ्त लंगर चला रखे हैं, लेकिन देहली गेट के बाहर एक पार्किंग स्थल पर संचालित सबसे अनोखा है।
यह लंगर गुजरात के राजकोट जिले के खानकाह पंजतन, पिराणी आश्रम जेतपुर से आए बाबा सलाहूद्दीन कलन्दर ने संचालित कर रखा है। इसमें बाबा और उनके शिष्य जायरीन को शाकाहारी चावल का लंगर परोस रहे हैं।

देखें वीडियो

एक शिष्य ने बताया कि चांद रात से गरीब नवाज की छठी तक यह लंगर संचालित किया जा रहा है। पहले यहां रोटी मेकर मशीन लगाने की कोशिश की गई लेकिन मशीन की व्यवस्था नहीं हो सकी। इस पर चावल का लंगर शुरू किया गया है।
इससे भी खास बात यह है कि राजकोट से आए इस 45 सदस्यीय दल के सभी अकीदतमंद ने अपने सीने पर जो बैज लगा रखा है, उस पर ‘ख्वाजा का कुत्ता’ लिखा हुआ है।
उन्होंने बताया कि खुद को ख्वाजा साहब का कुत्ता कहलवाना हमारे लिए फख्र की बात है। गरीबों को नवाजने वाले ख्वाजा गरीब नवाज की शान सबसे निराली है।
बहरहाल, इस लंगर में रोजाना हजारों लोगों को बुला-बुलाकर बड़े प्यार से लंगर खिलाया जा रहा है। देशभवसे आए जायरीन इस लंगर को ख्वाजा साहब का तबर्रूख मानकर ग्रहण कर रहे हैं। पिछले 6 साल से हर उर्स में यह लंगर संचालित किया जा रहा है। इसके लिए कभी भी आर्थिक तंगी पेश नहीं आई। गरीब नवाज के करम से अपने आप ही बंदोबस्त हो जाता है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …