Breaking News
Home / breaking / अब हीरे जड़े मास्क बाजार में छाए, कीमत 1 से 4 लाख रुपए

अब हीरे जड़े मास्क बाजार में छाए, कीमत 1 से 4 लाख रुपए

 

सूरत। डायमंड नगरी सूरत ने एक और कमाल कर दिया। लोगों के मास्क लगाने की जरूरत को पैशन और प्रेस्टीज से जोड़ दिया। खासकर दूल्हा-दुल्हन को शादी में सबसे और खास बनाने के लिए हीरे जड़ित मास्क तैयार किए हैं।

दरअसल, कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। घरेलू स्तर से लेकर बड़ी कम्पनियों तक ने कपड़े के आकर्षक मास्‍क बाजार में उतार दिए हैं। खास मौकों के लिए डिजाइनर मास्क भी आ चुके हैं, यहां तक कि पिछले दिनों सोने के मास्क भी मीडिया की सुर्खियां बने लेकिन अब सूरत के डायमंड मास्क ने सभी को पीछे छोड़ दिया है।

यहां आभूषणों की दुकान में हीरे जड़ित मास्क बेचे जा रहे हैं। हीरा व्यापारियों ने ये मास्क खासतौर से विवाह के अवसर पर पहनने के लिए बनाए हैं। इन मास्‍कों की क़ीमत 1 लाख से लेकर 4 लाख रुपए तक बताई जा रही है।

Check Also

यूपी में मुस्लिम युवकों की भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, बदले में लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के दाैरान ककरौली में पुलिस पर पथराव किया गया। इस …