दुर्ग। सामाजिक कार्यकर्ता ज्वाला प्रसाद अग्रवाल ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देते हुए शराब दुकानों में बिना आधार कार्ड के शराब का विक्रय नहीं करने का अनुरोध किया है।
उन्होंने अपने आवेदन में यह बताने का प्रयास किया है कि आधार कार्ड से शराब का विक्रय होने से जहां एक ओर नाबालिगों द्वारा शराब की खरीददारी करने में अंकुश लगेगा।
वहीं ऐसे व्यक्ति जो अपनी गरीबी का हवाला देकर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ, पेंशन का लाभ लेते हैं ऐसे लोगों पर भी रोेेक लगाने में मदद मिलेगा।
उन्होंने शराब दुकान के साथ ही बार, रेस्टोरेंट, हुक्का सेंटरों में भी बिना आधार कार्ड के शराब व नशाखोरी के सामानों का विक्रय पर रोक लगाने संबंधी आवेदन दिया है। साथ ही इन स्थानों पर कैशलेश से विक्रय करने का अनुरोध किया है।