फिरोजाबाद। सांपों को लेकर कई मिथक है। उनकी दुनिया को लेकर भी कई बार रोचक खुलासे होते रहे हैं। इस बार एक हैरान कर देने वाला अजब मामला सामने आया है। पिछले 3 साल से एक सांप एक बच्चे के पीछे पड़ा है। मासूम को एक सांप 3 सालों में 11 बार डस चुका है।
बच्चे का परिवार सांप के डर से दहशत के साए में जीने को मजबूर है। जानकारी मुताबिक परिवार के बीते बुधवार को भी सांप ने एक बार फिर मासूम को अपना शिकार बनाया लेकिन मासूम अभी खतरे से बाहर है।
मासूम की पहचान दक्षिण थाना क्षेत्र के महावीर नगर निवासी शिवम के रूप में हुई है, जो अभी जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है। सांप के बार-बार हमले से परेशान मासूम के परिजनों ने मासूम को बचाने के लिए झाड़-फूंक तक करवाया, लेकिन सांप है कि मासूम का पीछा ही नहीं छोड़ रहा है। यही कारण है कि शिवम को घर से बाहर निकलने में भी डर लगता है।
शिवम के परिजन का कहना है कि तांत्रिकों के मुताबिक बार-बार डसने वाला सांप पीड़ित मासूम का पूर्व जन्म का भाई है, जो सिर्फ पीड़ित को ही दिखता है। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि मासूम को काटने वाला सांप जहरीला नहीं है और उसकी हालत ठीक है।
यह भी पढ़ें
सांप ने महिला को काटा तो जवाब में महिला ने भी उसे काट लिया, दोनों का हिसाब बराबर