फोटो में आप जो देख रहे हैं, वह कोई कालीन नहीं है, बल्कि कालीन जैसी ही नजर आने वाली पानी की झील है। यह अनोखी झील ऑस्ट्रेलिया में स्थित है और हर साल लाखों लोग इसे देखने आते हैं।
यह दुनिया की सबसे अजीब झील है जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत और गुलाबी रंग की है।
यह दुनिया भर के पर्यटकों के लिए बहुत ही खास बन चुकी है। जो भी ऑस्ट्रेलिया जाता है इस झील को देखे बगैर नहीं लौटता है। वैसे यह देखने में झील छोटी है लेकिन फिर भी लोगों के बीच इसका जादू इस कदर है के लोग इसे देखने के लिए काफी उतावले रहते हैं।
इसलिए है गुलाबी
झील के गुलाबी होने का एक मुख्य कारण है। दरअसल इस झील में नमक कुछ ज्यादा है और सूर्य निकलने पर जैसे-जैसे सूरज की रोशनी इस झील पर पड़ती है, वैसे-वैसे झील का पानी अपना रंग बदलता रहता है झील के अंदर बैक्टीरिया और एल्गी होने के कारण इसका रंग गुलाबी हो जाता है।