नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। वातावरण में गूंजते श्रीजी और संत नामदेव के जयकारे…भजन गाती टोलियां…झूमते नामदेव समाजबंधु…और शाही लवाजमा। यह नजारा था राजस्थान के सवाई माधोपुर में निकाली गई श्रीजी भगवान की रथयात्रा का।
नामदेव समाज ने विगत शुक्रवार को धूमधाम से श्रीजी भगवान की रथयात्रा निकाली। बैंडबाजे, घोड़े, भजन गायकों की टोलियां, नारे लगाते युवाओं की टीम, आकर्षक झांकियां इस रथयात्रा की शान बने। रथयात्रा में समाज की महिलाएं काफी तादाद में मौजूद थीं।
आयोजन समिति के श्याम सुंदर नामा ने बताया कि रथयात्रा न्यू मार्केट स्थित कल्याण महाराज के मंदिर से प्रारंभ हुई। गाजेे-बाजे व शाही लवाजमे के साथ रथयात्रा न्यू मार्केट, पुलिस चौकी, मुख्य बाजार, पुराना खंडार रोड आदि मार्गों से होती हुई रामद्वारा के पास रघुनाथ मंदिर पहुंचकर विसर्जित हुई।
जगह-जगह स्वागत
नामदेव समाज की रथयात्रा का मार्ग में अन्य समाजों के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर स्वागत किया। लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा की। श्रद्धालुओं ने श्रीजी को प्रसाद चढ़ाकर वितरित किया। इस रथयात्रा के माध्यम से नामदेव समाज ने सभी पर अपनी छाप छोड़ी।
Check Also
संत शिरोमणि नामदेव महाराज की जयंती पर किया हवन-पूजन
तुलसी विवाह समेत कई आयोजन रायपुर। श्री नामदेव समाज विकास परिषद छत्तीसगढ़ की जिला शाखा …