चंडीगढ़ । रोहतक-दिल्ली नेशनल हाइवे नंबर-10 पर सोमवार सुबह एक बस पलटने से हिसार जेल में बंद स्वयंभू संत रामपाल के 39 समर्थक घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब यह बस रामपाल की पेशी के चलते बाहरी दिल्ली से रामपाल के समर्थकों को लेकर हिसार जा रही थी।
अक्सर चाहे वह रोहतक हो या हिसार, जब भी रामपाल की सुनवाई होती है रामपाल के सैकड़ों समर्थक जमा हो जाते हैं। हिसार जेल में बंद सतलोक आश्रम के स्वयंभू संत रामपाल की सोमवार को हिसार कोर्ट में पेशी है। उन पर हत्या समेत कई मामले चल रहे हैं। इसी के चलते एक निजी बस यूपी 17 टी 8856 में सवार हो बाहरी दिल्ली से रामपाल के करीब 40-42 समर्थक हिसार जा रहे थे। जिस वक्त इनकी बस नेशनल हाइवे नंबर-10 पर रोहतक के खरावड़ स्थित हनुमान मंदिर के पास से गुजर रही थी, अचानक पलट गई। हादसे का कारण चालक को आई नींद की झपकी को बताया जा रहा है, जिस दौरान रामपाल के 39 समर्थक घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां सभी की हालत खतरे से बाहर है।