Breaking News
Home / Uncategorized / दक्षिण अफ्रीका में आज महात्मा गांधी के ‘रूट’ पर चलेंगे पीएम मोदी

दक्षिण अफ्रीका में आज महात्मा गांधी के ‘रूट’ पर चलेंगे पीएम मोदी

khemraj nama solanki add

प्रिटोरिया/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी महाद्वीप के देशों के साथ संबंध बढ़ाने के मकसद से अपनी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा के तहत देर रात दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए हैं। वह यहां राष्ट्रपति जैकब जुमा और उप राष्ट्रपति क्रिल रामाफोसा से मुलाकात करेंगे।

modi in africa
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने मोदी के प्रिटोरिया पहुंचने पर ट्वीट किया, ‘इतिहास के कदमों पर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अफ्रीकी दौरे के दूसरे चरण में प्रिटोरिया पहुंचे।’ उन्होंने लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय संबंध और सहयोग मामलों की मंत्री निकोआना मशाबाने तथा लघु उद्योग मंत्री लिंदिवे जुलु ने दक्षिण अफ्रीका में प्रधानमंत्री का स्वागत किया।’ दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी प्रीटोरिया, जोहांसबर्ग , डरबन और पीटरमारिट्जबर्ग शहर जाएंगे। श्री मोदी जोहान्सबर्ग में भारतीयों को संबोधित करेंगे।
पीटरमारिट्जबर्ग स्टेशन से पीएम मोदी ट्रेन की छोटी सी यात्रा करेंगे। इसी रूट पर महात्मा गांधी ने यात्रा की थी। कॉस्टीच्यूशनल हिल और नेलसन मंडेला फाउंडेशन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे प्रधानमंत्री हिस्सा लेंगे। पीएम राष्ट्रपति जैकब जुमा और उप-राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा से मुलाकात करेंगे।
इससे पहले पीएम मोदी की मोजांबिक यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए। इसमें मोजांबिक से दालों की खरीद पर हुआ समझौता भी शामिल है। इस समझौते के तहत 2016-17 में भारत मोजांबिक से एक लाख टन अरहर दाल आयात करेगा। पीएम ने भविष्‍य में दोनों देशों (भारत और मोजांबिक) के बीच मजबूत संबंध बनने की उम्मीद जताई है। उन्‍होंने इस दौरान यह भी उम्‍मीद जताई कि न्यूसी के नेतृत्व में भारत के उद्योगपतियों को बेहतर माहौल मिलेगा।

Check Also

नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *