नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। संत शिरोमणी नामदेव महाराज की पुण्यतिथि यानी समाधि दिवस पर बिलासपुर में अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बड़े पैमाने पर नामदेव समाज बंधुओं ने शिरकत की।
इस मौके पर राष्ट्रीयअध्यक्ष ने कहा कि संत नामदेव ने एकता, समरसता व भक्ति-प्रेम का पावन संदेश लेकर भारत के कई राज्यों का भ्रमण किया। उन्होंने भक्ति भावना के माध्यम से भारत को एकसूत्र में पिरोने का कार्य किया। यही वजह है कि संत नामदेव आज सर्वत्र पूजनीय हैं। यहां तक कि सिख व अन्य पंथों के अनुयायी भी संत नामदेव को मानते हैं।
श्रीरामसहाय दर्जी मंदिर गोड़पारा व संत नामदेव समाज सामुदायिक भवन नूतन कॉलोनी चौक सरकंडा में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रांतीय नामदेव समाज के कार्यकारी अध्यक्ष एन.पी.नामदेव, प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकुमार वर्मा, शंकरलाल नामदेव, उमाशंकर श्रीवास्तव, नरेश श्रीवास्तव, गिरीश नामदेव, अनिल वर्मा, संजू वर्मा, विवेक वर्मा, गणेश नामदेव, संतोष वर्मा चंदन श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु मौजूद थे।
(संबंधित समाचार के लिए क्लिक करें )