नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। पाली जिले के रायपुर कस्बे के झूंठा में नामदेव छीपा समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 11 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। श्री सांवला जी मंदिर ट्रस्ट, झूंठा के बैनरतले समस्त नामदेव छीपा समाज चार पट्टी के समाजबंधुओं की ओर से नामदेव जन्मोत्सव, प्राण प्रतिष्ठा व नवीन भवन का उद्घाटन समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
विवाह सम्मेलन के 11 अक्टूबर तक जोड़ो का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। न्यूनतम 11 जोड़ों का पंजीयन होने पर ही विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसके लिए वर-वधू प्रति पक्ष 5151 रुपए पंजीयन शुल्क लिया जाएगा।
युवा संगठन, झूंठा अध्यक्ष दिलीप कुमार टांडी के अनुसार समिति की ओर से दूल्हे को सूट, साफा, कमर पट्टा सेहरा व चांदी की अंगूठी दी जाएगी। वधू को मंगलसूत्र व फीणी सोने की, पायजेब, अंगूठी व बिछूड़ी चांदी की और सुहाग जोड़ा (बरी) दी जाएगी।
यहां करें संपर्क
Check Also
डॉक्टर के खाते में आए 6 करोड़ रुपए ! एक फोन से मची खलबली
केकड़ी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का अधिकारी बनकर केकड़ी में एक चिकित्सक से लाखों रुपये …