कानपुर। अपनी फिल्म की प्रमोशन के दौरान फिल्म अभिनेता सलमान खान ने अपनी बातों ही बातों में महिलाओं पर अपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कानपुर में एसीएम तृतीय कोर्ट में परिवाद दाखिल हुआ है। फिलहाल इस मामले को लेकर कोर्ट ने अगली तारीख दे दी है।
अक्सर विवादों में रहने वाले बजरंगी भाईजान यानि की बाॅलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के खिलाफ कानपुर के ही एडवोकेट एम.के. दीक्षित, उनकी ही पत्नी एडवोकेट कविता दीक्षित ने एसीएम तृतीय कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि अपनी आने वाली फिल्म सुलतान के प्रमोशन के दौरान अभिनेता सलमान खान ने महिलाओं को अपमानजनक और अश्लील बाते कही। जिससे पूरे महिला समाज के दिल को ठेस पहंुची है। अधिवक्ता एम.के. दीक्षित का कहना है कि जिस प्रकार सलमान खान ने अपनी बात कहीं है कहीं न कहीं उन्होंने देश के लिए ओलम्पिक और एशियाड जैसी प्रतियोगिताओं में जान लड़ाने वाले महिला और पुरुष पहलवानों के लिए भी बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा की सलमान ने तो अभी 50 की उम्र में आने के बावजूद शादी तक नहीं कि, तभी वो बलात्कार पीड़िताओं के दर्द-कष्ट का अनुभव नहीं कर सकते। अधिवक्ता ने बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति अगर अपनी बातों में महिलाओं को अपमान व उनका अनादर करता है तो आईपीसी के तहत एक साल का कारावास हो सकता है। जबकि सार्वजानिक रुप से महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने के लिए इसमे तीन माह का कारवास का प्रावधान है।
Check Also
21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल
मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …