Breaking News
Home / breaking / शैलजा के मददगारों का किया सम्मान, स्वास्थ्य मंत्री से भेंट

शैलजा के मददगारों का किया सम्मान, स्वास्थ्य मंत्री से भेंट

नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भोपाल में कॉलेज शिक्षिका कुमारी शैलजा नामदेव पर एसिड अटैक प्रकरण को लेकर एकजुट हुए नामदेव समाजबंधुओं ने जलन से छटपटाती शैलजा की तत्काल मदद करने वाले सिख परिवार का अभिनंदन किया। साथ ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से भेंटकर नर्मदा हॉस्पिटल में उपचाररत शैलजा के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की।

samman

samman1
ंगंज बासौदा से भोपाल पहुंचे नामदेव समाज के शिष्टमंडल ने नर्मदा हॉस्पिटल में शैलजा से मिलकर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही एसिड अटैक के तुरंत बाद शैलजा को अस्पताल पहुंचाने वाले शैलजा के मकान मालिक सरदार कुलदीप कौर देवल, उनकी माताजी और दादीजी का अभिनंदन किया। प्रतिनिधिमंडल में गंज बासौदा नामदेव समाज के अध्यक्ष हिम्मत सिंह नामदेव, रामसेवक नामदेव, गजेंद्र सिंह नामदेव, जितेंद्र नामदेव, दीपक नामदेव, जगदीश नामदेव, दशरथ नामदेव, हरगोविंद नामदेव, विदिशा से महेंद्र नामदेव, बीना से चंद्रमोहन नामदेव, भोपाल से रामगोपाल नामदेव, बबलू नामदेव, श्रीमती दुर्गा नामदेव, सुनीता नामदेव, उषा नामदेव, अर्चना नामदेव, आशा नामदेव, अंजना नामदेव आदि शामिल थे।

health minister

इसी तरह एक अन्य शिष्टमंडल में शामिल ओ.पी.नामदेव भोपाल, इंजीनियर अरुण नामदेव उज्जैन, पंकज नामदेव गाडरवारा, पत्रकार मनोज नामदेव विदिशा, श्रीमती उषा नामदेव भोपाल, दुर्गा नामदेव भोपाल, विवेक नामदेव भोपाल, प्रशांत नामदेव गाडरवारा आदि ने स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा से भोपाल स्थित उनके निवास पर मुलाकात की। समाजबंधुओं ने उनसे शैलजा के संपूर्ण इलाज का खर्च सरकार द्वारा वहन करने, शैलजा को उसकी मनचाही जगह सरकारी नौकरी देने व उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग रखी। मंत्री ने समाजबंधुओं को इस संबंध में उचित कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *