चंडीगढ़ । इंटरनेशनल योग-डे के लिए चंडीगढ़ पूरी तरह से योगमय हो गया है।एक तरफ जहां कैपिटल कांप्लेक्स में 30 हजार लोग योगा की रिहर्सल कर रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ मुस्लिम भाई बहन भी रमजान का रोजा रखने के बावजूद योग आसन कर रहे थे। मुस्लिम समुदाय के भाईयों और बहनों ने स्थानीय वर्धान आयुर्वेदिक संस्था के बैनर तले चंडीगढ़ में अपने मुस्लिम पहनावे में योगा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह संदेश देने का अद्भुत प्रयास किया है कि वे उनकी योगा की इस अनोखी पहल में कंधे से कंधा मिला कर साथ खड़े हैं और कुछ सांप्रदायिक ताकतें जो नरेंद्र मोदी की योगा की इस पहल की मुखालफत करती रही हैं उन्हें मुंह तोड़ जवाब देना चाहते हैं कि योगा किसी एक धर्म विशेष का नहीं, बल्कि समूचे देश का है और हम सब की अच्छी सेहत के लिये जरूरी भी है। मुस्लिम समुदाय के लिए इस खास योग दिवस का आयोजन करने वाले वर्धान आयुर्वेदिक संस्था के प्रबंधकीय निदेशक सुभाष गोयल का कहना है कि पिछले लंबे अर्से से उनके मन में था कि योगा को हर मजहब, धर्म, जाति और समुदाय में प्रचलित किया जाए। इसी के चलते उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लिए यह खास तौर पर आयोजन किया है। याद रहे इस से पहले वर्धान आयुर्वेदिक संस्था सिक्ख समुदाय के लिए योगा का आयोजन पंजाब के कई स्कूलों में पहले से कर चुकी है। इस में योगा विशेषज्ञ सुखदीप दुस्सर ने उन्हें योगा के टिप्स दिए थे।
Check Also
नौकरी लगवाने के नाम पर युवती को बुलाया घर, जबरन बनाए शारीरिक संबंध
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले में का नौकरी का झांसा देकर युवती के संग दुष्कर्म करने …