Breaking News
Home / breaking / नामदेव समाज ने दिखाई एकजुटता

नामदेव समाज ने दिखाई एकजुटता

namdev ekta
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। भोपाल में शैलजा नामदेव पर तेजाब हमले के बाद उद्वेलित नामदेव समाज ने उल्लेखनीय एकजुटता दिखाई है। इस वारदात के तत्काल बाद मध्यप्रदेश से लेकर पंजाब और राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक समूचे देश के नामदेव समाज को एकसूत्र में बांध दिया। हर दिल में शैलजा के लिए हमदर्दी है तो आरोपियों के खिलाफ रोष। इसी कड़ी में आज सुबह ग्यारह बजे अखिल भारतीय बुंदेलखंड क्षत्रिय नामदेव महासभा के बैनरतले समाजबंधु दमोह में जिला कलक्टर को गृहमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे। नामदेव न्यूज डॉट कॉम

राजस्थान अजमेर से पुखराज नागर, प्रहलाद दौसाया आदि ने वारदात की कड़ी निंदा करते हुए मध्यप्रदेश सरकार से पीडि़ता को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की। पुणे से खेमराज नामा सहित नामदेव युवाओं ने वारदात को नृशंस बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सामाजिक स्तर पर भी पीडि़त परिवार की आर्थिक मदद की मुहिम शुरू की है। www.newsnazar.com 
ऑल इंडिया नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई दिल्ली के अध्यक्ष ज्वाला प्रसाद नामदेव से लेकर भोपाल के पदाधिकारी एम.एल.नामदेव, गौरीशंकर नामदेव, एडवोकेट सरोज बाला, नामदेव विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष अवध नारायण नामदेव, राजेन्द्र नामदेव मेहर से लेकर मध्यप्रदेश के लगभग सभी शहरों से समाजबंधुओं ने इस मसले पर एकता दिखाते हुए प्रशासन पर दबाव बनाया।

नामदेव न्यूज डॉट कॉम www.newsnazar.com नंदकिशोर नामदेव संगठन सचिव नामदेव विकास परिषद इंदौर, ए.के.नामदेव गाजियाबाद, धर्मेन्द्र नामदेव अहमदपुर सिहोर, अशोक नामदेव हथगांव फतेहपुर, भरत नामदेव, दशरथ नामदेव, राजेश रापते अध्यक्ष शिम्पी समाज नांदेड़ महाराष्ट्र, बूटा सिंह देहली, राजेश पाटनेचा अध्यक्ष पाली नामदेव छीपा समाज, अशोक नामदेव अध्यक्ष नामदेव समाज धर्मशाला चित्रकूट, मनोज नामदेव पठारी आदि ने वारदात की निंदा के साथ ही अपने स्तर पर जो बन पड़ा, वह किया। एक आरोपी पकड़ा जा चुका है और दूसरा भी आज-कल में पकड़ा जाएगा। कानून अपना काम करेगा और उन्हें अंजाम तक पहुंंचाएगा। पूरे देश में नामदेव समाज इसी घटना पर नजर रखे हुए हैं। ऐसी एकजुटता को नामदेव न्यूज डॉट कॉम का सलाम। www.newsnazar.com

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *