Breaking News
Home / breaking / माल्या मामले में इंटरपोल ने दिया भारत को झटका

माल्या मामले में इंटरपोल ने दिया भारत को झटका

vijay malyavijay malya2vijay malya3

नई दिल्ली। इंटरपोल ने विभिन्न बैंकों से नौ हजार करोड़ का ऋण लेकर विदेश भागने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से मना कर दिया है। यह माल्या को राहत देने वाली खबर है और इस रुकावट से माल्या को भारत लाने की प्रक्रिया में केंद्र सरकार को बड़ा झटका लगा है।
इंटरपोल का मानना कहा है कि माल्या के खिलाफ अब तक कोई आपराधिक मामला साबित नहीं हुआ है और रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए जितने सबूत होने चाहिए, उतने पर्याप्त भी नहीं हैं। ऐसे में माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी नहीं किया जा सकता है। कानूनी प्रक्रिया के तहत देखा जाए तो अभी माल्या को भारत लाना फिलहाल मुश्किल है।
भारत ने इंटरपोल से माल्य के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था। जब कोई आरोपित भारत छोड़ दूसरे देश चला जाता है तब इंटरपोल उसे वापस भेजने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर सकता है।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *