देवास। विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजिनियर लोकेन्द्र पिपलोदिया द्वारा बीजेपी पार्षद मनीष सेन पर अपहरण और मारपीट के दर्ज मामले के खिलाफ आज एसपी को ज्ञापन देने खुद बीजेपी सांसद मनोहर ऊंटवाल पहुंचे। एसपी से मिलने के पहले उन्हें खूब हुज्जत बाजी और धक्कामुक्की का सामना करना पड़ा। जब सांसद ने पुलिस को प्रोटोकॉल पालन करने सहित खरी खोटी सुनाई तब कही जा कर एसपी शशिकांत शुक्ला से बात हो सकी।
मामले में सांसद के साथ करीब 500 से अधिक बीजेपी कार्यकर्ता कई पार्षद, महापौर सुभाष शर्मा, विधायक राजेन्द्र वर्मा सहित कई नेता शामिल थे। सांसद जैसे ही एसपी ऑफिस के गेट पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और कहा की एसपी यहीं मिलने आ रहे हैं। जब एसपी बाहर नहीं आये तो सांसद अंदर जाने लगे और पुलिस के साथ झड़प हो गयी। सांसद सहित विधायक राजेन्द्र वर्मा ने पुलिस को खूब खरी खोटी सुनाई। बाद में सांसद समेत कुछ नेता एसपी के चैम्बर में पहुंचे और पार्षद के खिलाफ दर्ज मुक़दमे का विरोध किया। विधायक राजेन्द्र वर्मा ने कहा की सुबह ही इस मामले में उनकी मुख्यमंत्री से बात हुई है और वे भी काफी नाराज़ हैं जिस पर एसपी शशिकांत शुक्ला ने भी जांच उपरांत ही कार्यवाही का आश्वासन दिया।