पटना/गया। बिहार के गया जिले में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के काफिले पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। मांझी की सुरक्षा में लगी गाड़ियों को जला दिया गया। मांझी वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग निकले हैं। घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं।
नक्सलग्रस्त डुमरिया में मुखिया पद के प्रत्याशी और वर्तमान मुखिया कुमारी माया के पति और लोजपा नेता सुदेश पासवान की हत्या के बाद पूर्व सीएम मांझी उनके परिजनों से मिलने पहुंचे थे। मांझी के काफिले पर हुए हमले में कई लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि झुमरिया गांव के लोग अपने क्षेत्र के विधायक मांझी के देर से आने से नाराज थे। कुछ गाड़ियों को भी आग लगा दी गई। पुलिस ने लोगों को रोकने के लिए हवाई फायरिंग की।