Breaking News
Home / इनसे मिलिए / नर्सी नामदेव यात्रा 26 जून को

नर्सी नामदेव यात्रा 26 जून को

narsi3
नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर। जिला हिंगोली महाराष्ट्र स्थित संत नामदेव की जन्मभूमि नर्सी नामदेव के दर्शनों के लिए 26 जून को श्रवण बाल यात्रा का आयोजन किया जाएगा। नर्सी अमरावती से 250 किलोमीटर दूर स्थित है।
अमरावती शिम्पी समाज संगठन के बैनरतले अनिल नाना जावरकर की ओर से आयोजित इस यात्रा के लिए 50 सीटर बस की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है।
जावरकर का मानना है कि जिस प्रकार श्रवण कुमार ने अपने अंधे माता-पिता को चारधाम की यात्रा कराई थी, उसी प्रकार उनकी इच्छा है कि समाज के बुजुर्ग माता-पिता नर्सी नामदेव तीर्थ की यात्रा कर पुण्य कमाएं।

Check Also

अमरनाथ यात्रा अंतिम चरण में, महादेव के जयकारों के साथ पहलगाम पहुंची छड़ी मुबारक

पहलगाम। इस साल की पवित्र अमरनाथ यात्रा अब अंतिम चरण में है। बुधवार को पवित्र छड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *