Breaking News
Home / breaking / एफिल टावर पर कौन खुशनसीब गुजारेंगे रात, आवेदन शुरू

एफिल टावर पर कौन खुशनसीब गुजारेंगे रात, आवेदन शुरू

eiffel tower
पेरिस। रेंटल कंपनी ‘होम अवे’10 जून को पेरिस में होने वाले यूईएफए यूरो 2016 फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए 300 मीटर ऊंचे एफिल टावर की पहली मंजिल किराये पर लेगी। कंपनी किराये पर लेने के बाद इसे हॉसमान (मशहूर शहरी योजनाकार बैरॉन हॉसमान) स्टाइल के लिविंग क्वाट्र्स में तब्दील करेगी। इस अनूठे अवसर को पाने से संबंधित प्रतियोगिता शुरू हो गई। सौभाग्यशाली विजेता एफिल टावर की पहली मंजिल पर एक रात बिताएगा। उस विजेता के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच लोग रह सकते हैं। एफिल टावर की पहली मंजिल भूतल से करीब 52 मीटर ऊपर है।
कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, ‘‘होम अवे हमारे वैभवशाली एफिल टावर अपार्टमेंट में एक रात गुजारने का एक मौका उपलब्ध कराने को लेकर उत्साहित है।’’एफिल टावर का यह अपार्टमेंट निर्माणाधीन है, जिसकी जिम्मेदारी फ्रांसीसी डिजाइनर बेनोइट लेलेयू के कंधों पर है। एफिल टावर देखने अब तक 25 करोड़ से ज्यादा पर्यटक आ चुके हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *