बैतूल। कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी. पाटील ने घोड़ाडोंगरी विधानसभा उपनिर्वाचन के तहत प्रभावशील आदर्श आचार संहिता के दौरान सोशल मीडिया फेसबुक पर राजनीतिक दल के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने के आरोप में एक सहायक अध्यापक को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड घोड़ाडोंगरी अंतर्गत प्राथमिक शाला बुहाड़ीढाना में पदस्थ सहायक अध्यापक श्री दशरथ सिंह धुर्वे द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर इस तरह का प्रचार-प्रसार करने की जानकारी प्रकाश में आई, जिसके उपरांत कलेक्टर द्वारा कर्मचारी को निलंबित करने की कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में धुर्वे का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय बैतूल किया गया है।