Breaking News
Home / breaking / इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी अब्दुल वाहिद अरेस्ट

इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी अब्दुल वाहिद अरेस्ट

arrest3
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारत के कई आतंकी हमलों की साजिश में शामिल इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब्दुल वाहिद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अनुसार, इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी अब्दुल वाहिद सिद्दिबापा को सुबह पांच बजे अंतरराष्ट्रीय इंदिरा गांधी हवाई अड्डे (आईजीआई) से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अब्दुल वाहिद भारत में हुए कई आतंकी हमलों की साजिश में शामिल था, जो दुबई में बैठकर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देता था।
कर्नाटक का रहने वाला अब्दुल वाहिद के खिलाफ पहले अरेस्ट वारंट जारी किया गया था। इसके बाद में रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया। जुलाई 2006 में मुंबई सीरियल ब्लास्ट, 2008 में दिल्ली में हुए ब्लास्ट और 2010 में बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए धमाकों में वाहिद अपेक्षित था, जिसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। उसे साल 2014 में भी ट्रेस कर लिया गया था लेकिन उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *