Breaking News
Home / breaking / हार के बाद केरल के मुख्यमंत्री चांडी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

हार के बाद केरल के मुख्यमंत्री चांडी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

oman chandi
नई दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने शुक्रवार को राजभवन जाकर राज्यपाल पी सदाशिवम को अपना इस्तीफा सौंप दिया। चांडी ने यह कदम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नेतृत्व वाले यूडीएफ को मिली हार के बाद उठाया है।

ओमन चांडी ने राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चुनाव में यूडीएफ और कांग्रेस को मिली हार की अगले सप्ताह एक बैठक में समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा हम लोगों को दोष नहीं देंगे। असल में हम अपनी उपलब्धियों से लोगों को खुश नहीं कर पाए।
भाजपा के मतप्रतिशत बढाने के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए चांडी ने कहा कि गत विधानसभा चुनावों के मुकाबले भाजपा के वोट प्रतिशत में कोई खास बढोत्तरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा यह केवल एक अस्थायी घटना है और कांग्रेस पर्याप्त बहुमत के साथ वापसी करेगी।

केरल की 140 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने 91 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस समर्थक यूडीएफ को केवल 47 सीटें मिली हैं।

Check Also

21 नवम्बर गुरुवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव, पढ़ें आज का राशिफल

    मार्गशीर्ष मास, कृष्ण पक्ष, षष्ठी तिथि, वार गुरुवार, सम्वत 2081, हेमंत ऋतु, रवि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *