नामदेव न्यूज डॉट कॉम
अजमेर।
बारां शहर के तेल फैक्ट्री क्षेत्र में सिलाई की छोटी सी दुकान चलाने बाले राधेश्याम वर्मा के बेटे विकास वर्मा का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा में हुआ है। विकास ने 970 वीं रैक हासिल कर परिवार समाज का नाम रोशन किया है। बीटेक. के बाद एक साल दिल्ली में कोचिंग करने के बाद यह सफलता हासिल की। विकास के पिता रात 12 बजे तक सिलाई कर आजीविका चलाते हैं। उन्होंने खुद भरपूर परिश्रम किया लेकिन विकास को कमी नहीं होने दी। बेटे की सफलता से माता पिता बहुत खुश हैं। बधाई ऐसे होनहार बेटे को जिसने समाज का नाम रोशन किया।
Check Also
डॉक्टर के खाते में आए 6 करोड़ रुपए ! एक फोन से मची खलबली
केकड़ी। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण का अधिकारी बनकर केकड़ी में एक चिकित्सक से लाखों रुपये …