कानपुर। कानपुर देहात में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक बारात में हो रहे डांस को देखने के लिए छज्जे सहित तीन दर्जन से अधिक महिलाएं नीचे गिर गईं। महिलाएं मकान की दूसरी मंजिल पर खड़ी थीं। बताया जा रहा है कि बहुत ज्यादा महिलाएं छज्जे पर एक साथ आकर खड़ी हो गईं थी जिससे छज्जा भार नहीं संभाल सका और गिर गया।
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र स्थित सिठमरा गांव में शनिवार गांव में एक बारात आई। बारात देखने के लिए ग्रामीण महिलाएं एक छज्जे पर जा पहुंची। बारात देखने के दौरान कुछ लोग गाने-बाजे की धुनी पर नाच रहे थे। नाच गाना देखने के लिए एक-एक कर महिलाओं की छज्जे पर लटक कर देख रही थी। तभी अचानक तेज आवाज के साथ छज्जा गिर गया और महिलाएं दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरी। छज्जे के मलबे के नीचे आने से कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई तो कई मामूली तौर पर चोटिल हो गई। हादसा देख ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और सभी को बाहर निकाला और सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में दो दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हो गई हैं। गंभीर घायल महिलाओं को कानपुर रेफर कर दिया गया है। हादसे का लाइव वीडियो वहां मौजूद एक बराती ने बना लिया। फुटैज में दिखा कि दर्जनों महिलाएं छज्जे पर खड़े होकर डांस देख रही थीं तभी ये घटना हुई।
Check Also
कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता
जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …