Breaking News
Home / बॉलीवुड / मशहूर गायिका मुबारक बेगम की मदद करेगी महाराष्ट्र सरकार

मशहूर गायिका मुबारक बेगम की मदद करेगी महाराष्ट्र सरकार

mubarak begum
मुंबई। ‘कभी तन्हाइयों में हमारी याद आएगी…’ जैसे सदाबहार गीत को अपनी आवाज देने वाली गुजरे जमाने की मशहूर पाश्र्व गायिका मुबारक बेगम (76) को कमजोरी और पेट में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने उनकी हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। सांस्कृतिक मामलों के मंत्री के एक सहयोगी ने बताया कि सांस्कृतिक मामलों के मंत्री विनोद तावडे के निर्देश पर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अस्पताल में बेगम से मुलाकात की और चिकित्सकों से बात की। उन्होंने कहा कि मंत्री ने उनके परिवार को सभी तरह की आर्थिक और चिकित्सकीय सहायता का आश्वासन दिया है। बेगम को उपनगरीय अंधेरी में तीन मई को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गायिका बेगम का स्वास्थ्य पिछले कुछ वर्षों से ठीक नहीं है। 1950 और 1960 के दशक में उन्होंने एस. डी. बर्मन, शंकर जयकिशन और खय्याम जैसे प्रतिष्ठित संगीतकारोंं के साथ काम किया। अभी वह उपनगरीय मुंबई के जोगेश्वरी में एक बेडरूम के घर में रहती हंै। पिछले वर्ष उनकी बेटी की मौत के बाद से ही उनकी तबीयत बिगडऩे लगी थी।

Check Also

मरने के बाद जिंदा हुई एक्ट्रेस पूनम पांडे ! मौत की न्यूज पब्लिसिटी स्टंट

मुंबई। जिस बारे में कयास लगाए जा रहे थे, आखिरकार वह सच साबित हुआ और बॉलीवुड …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *