इंदौर। इंदौर के एक इंजीनियरिंग के छात्र ऋतुराज सिंह को आईटी प्रमुख माइक्रोसॉफ्ट से उनके उत्कृष्ट आईटी कौशल के लिए 81 लाख रुपए प्रतिवर्ष का पैकेज मिला है । वह इस कंपनी को अगस्त 2016 में रेडमोंड, यूएसए में जॉइन करेंगे । उदर ऋतुराज ने बताया की कंपनी से उन्हें अभी ऑफर लेटर मिलना बाकी हैं यह मेरा लिए बहुत ही खुशी का क्षण हैं । ऋतुराज कहा कि कंपनी के साथ मेरी यात्रा बहुत ही अद्भुत रही है और इससे मुझे मेरे जुनून को समझने और साकार करने में बहुत मदद मिली है । ऋतुराज दुनिया भर से एमएसपी नेतृत्व करने के लिए चुने गए एकमात्र भारतीय छात्र थे । ऋतुराज को कंपनी द्वारा भारत को एक माइक्रोसॉफ्ट स्टूडेंट पार्टनर(एमएसपी) के रूप में प्रेजेंन्ट करने के लिए और माइक्रोसॉफ्ट कैंपस में 15 दिन की ट्रेनिंग में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया था ।
Check Also
सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगटोक को इंडिया टूडे ने दी प्रथम रैंक
न्यूज नजर डॉट कॉम गंगटोक। सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगटोक को इंडिया टूडे की और से …