Breaking News
Home / breaking / नीट’-2 में क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल करवाने कोर्ट पहुंचा केंद्र

नीट’-2 में क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल करवाने कोर्ट पहुंचा केंद्र

supreme court
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट’-2 में राज्यों की क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल करने का अनुरोध किया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह केंद्र की अर्जी पर विचार करेगा।
सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए सॉलीसिटर जनरल रंजीत कुमार ने कहा कि नीट-2 में राज्यों की क्षेत्रीय भाषाओं को भी शामिल किया जाए। वहीं अन्य सरकारी वकील तुषार मेहता ने कहा कि इस बार राज्यों के प्रवेश परीक्षाओं को भी इजाजत दी जाए।
केंद्र सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम आपकी गुजारिश पर विचार करेंगे, चेंबर में बेंच विचार करेगी।
जानकारी हो कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को 2016-17 के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों की अलग प्रवेश परीक्षाएं आयोजित कराने की इजाजत मांगने वाली राज्य सरकारों और निजी संस्थानों की याचिकाओं को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा कि सिर्फ राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के माध्यम से इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Check Also

कुश्ती रानी कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर वायरल, लिखा- MLA लापता

जींद। ओलंपियन विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखते ही विरोधियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *